Breaking News
Home / ताजा खबर / भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एक बार फिर ओपनर्स की जोड़ी हिट रही!

भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एक बार फिर ओपनर्स की जोड़ी हिट रही!

हाल ही में आयोजित भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में रोहित और केएल राहुल का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। जहां दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी करके सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ हो रहे दूसरे टेस्ट में जोकि लॉर्ड्स में आयोजित है। दूसरे टेस्ट में बैटिंग का आमंत्रण मिलने पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए ऐतिहासिक शुरुआत दी । दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करी। 1952 के बाद यह पहला ऐसा मौका था जब लॉर्ड्स के मैदान में भारत की ओर से 50 रन से अधिक के लिए साझेदारी हुई। जहां एक और रोहित शर्मा तेज गति से रन बना रहे थे वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने भी उनका बेहतर साथ निभाया। दोनों के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का पहला विकेट लेने की मंशा को ध्वस्त कर दिया।

बता दें कि रोहित शर्मा और केएल राहुल से पहले यह कारनामा 1952 में पंकज रॉय और वीनू मांकड ने किया था जहां इन दोनो ने मिलकर 50 प्लस की साझेदारी करी थी।

यह भी पढ़ें: खेल CWC : युवा पहलवान तनु और प्रिया बने विश्व चैम्पियन।


मानगढ़ और रॉय ने तब अपने प्रदर्शन से भारत के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े थे। इसके बाद राहुल और रोहित दूसरी सलामी ओपनिंग जोड़ी है जिन्होंने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े। 1980 के बाद से यह दोनो दूसरी सलामी जोड़ी है जिसने इंग्लैंड टेस्ट में शतकीय साझेदारी करी है। इससे पहले वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने 2007 में पहले विकेट के 100 से ज्यादा की पार्टनरशिप करी थी।
एशिया के बाहर यह पहली भारतीय जोड़ी है जिसने 2011 के बाद से शतकीय साझेदारी की है।इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में 137 रन की साझेदारी करी थी। इन दोनो की इस पारी के 10 साल बाद तक कोई भी भारतीय जोड़ी यह कारनामा दुबारा नहीं कर पाई लेकिन, रोहित और राहुल ने मिलकर यह कारनामा कर दिखाया।


रोहित और राहुल का अद्भुत प्रदर्शन:-
रोहित और राहुल ने बारी ही सूझबूझ और चालाकी के साथ बैटिंग की शुरुआत करी। दोनो ने जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन के स्विंग बोलिंग के खिलाफ बारी सावधानी से खेला और इन दोनो इंग्लैंड गेंदबाज को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। मैच के 10 ओवर पूरे हो जाने के बाद भारत का स्कोर केवल 11 रन ही था लेकिन जब 15वें ओवर में बोलिंग के लिए सैम करन आए तब रोहित शर्मा ने इनकी गेंदों पर ताबड़तोड़ चार चौके मारकर कर अपने हाथ खोल लिए इसके बाद तो ऐसा लगा की भारत के स्कोर को पहिए लग गए हो। दोनो ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जम कर खबर ली और अपना पहला टेस्ट अर्धशतक भी लगाया । दो भारतीय बल्लेबाजों को यह दौरा बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा जिसमे एक चोटिल हो गए तो दूसरे को घर की याद आ गई।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com