Breaking News
Home / ताजा खबर / मंदिर में हुई चोरी, ज्योत का सरसों तेल भी ले उड़े चोर, गांववालों ने बांध के पीटा

मंदिर में हुई चोरी, ज्योत का सरसों तेल भी ले उड़े चोर, गांववालों ने बांध के पीटा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से एक मंदिर में चोरी की घटना सामने आई। जिसके बाद चोरों को बुरी तरह ग्रामीणों द्वारा पीटा गया और फिर पुलिस को सौंप दिया गया।

चोरी की इस घटना को जलालपुर के मंदिर में अंजाम दिया गया। जहां दो चोरों ने मिलकर मंदिर में चोरी की जिसके बाद ग्रामीणों की पकड़ में आ गए। ग्रामीणों ने अपना क्रोध उन पर निकालते हुए दोनों को बिना कपड़ों के बहुत पीटा और फिर उन दोनों पर एक दूसरे को मारने के लिए दबाव बनाने लगे। मारपीट के दौरान की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। जिसके बाद उन दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और सभी चोरी का सामान बरामद करते हुए उन दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया।

इन चोरों को पकड़ने वाला युवक छंगा जलालपुर का ही निवासी है उसने पुलिस को बयान दिया कि मंगलवार को सुबह गांव के बाहर बने मंदिर में गांव के ही निवासी कल्लू व गौरव ने पूजा का सामान चोरी किया। इसमें मंदिर में पूजा करने वाली तीन घंटी, आधा लीटर सरसों का तेल, तीन सौ रुपये नकद व अखंड ज्योति चोरी की।

छंगा का कहना था कि इसी वजह से ग्रामीणों ने इन दोनों को पकड़कर खूब पीटा और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
चोरी के अगले ही दिन सोशल मीडिया पर दोनों चोरों के पिटाई की वीडियो वायरल होने लगी। जिसके बाद अपराधियों के परिवार समेत पूरे गांव में कोलाहल सुनाई देने लगा।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

दोनों चोरों ने बयान दिया कि उनके साथ चोरी की घटना में तीन और लोग शामिल हैं जिनके नाम बलराम, महेश पुजारी, नरेश गुप्ता है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक अरवि‍ंद पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह मंदिर से चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों की तहरीर पर दो आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था लेकिन, इसके बाद बुधवार को चोरी के आरोपितों का वीडियो वायरल होने के मामले में तीन के विरुद्ध एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।

About news

Check Also

“पाकिस्तानी पंजाब की CM मरियम नवाज ने दीवाली पर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- ‘भारत संग मिलकर करेंगे स्मॉग का …

Written By : Amisha Gupta पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस वर्ष दीवाली …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com