Breaking News
Home / ताजा खबर / पाक पत्रकार चांद नवाब का वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल

पाक पत्रकार चांद नवाब का वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल

पाकिस्तान के पत्रकार चांद नवाब ने एक बार फिर फिल्म बजरंगी भाईजान की याद दिला दी.बता दे की चांद नवाब का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कराची में समंदर किनारे धूल भरी आंधी और सर्द हवाओं की रिपोर्टिंग करते नज़र आ रहे हैं.और वे कह रहे हैं कि कराची में साहिल किनारे का मौसम बेहत मस्त हैं, इसलिए किसी को दुबई या विदेश जाने की जरूरत नहीं लेकिन साथ ही वे यह भी कहते नज़र आ रहे है कि दुबले-पतले लोग यहां न आए. वे इस हवा में उड़ जाएंगे.जिसके चलते पाकिस्तान के कई लोगों ने उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. बता दे की चांद नवाब के किरदार को फिल्म बजरंगी भाईजान में दिखाया गया था जिसे नवाजुद्दीन सिद्दकी ने प्ले किया था.

इस वीडियो में चांद नवाब हाथ में न्यूज चैनल का माइक लेकर बोल रहे हैं- इस वक्त मैं कराची में साहिल पर खड़ा हूं जहां मिट्टी का तूफान है, ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं, मौसम बड़ा खुशगवार है, कराची के शहरी समंदर पर पहुंच रहे हैं. लेकिन इस तूफान से मेरे बाल उड़ रहे हैं, और मुंह में मिट्टी जा रहा है और आंखें खोली नहीं जा रही है. जो दुबले-पतले लोग हैं वो यहां न आए, वे हवा के साथ उड़ सकते हैं लेकिन मौसम खुशगवार है. उन्होंने कहा की मिट्टी का तूफान इतना अच्छा है कि आपको सउदी या दुबई जाने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा चांद नवाब कहते हैं कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक कराची में समंदर किनारे इसी तरह ठंडी हवा चलती रहेगी. इसलिए आप यहां आए और इसका मजा लें. इस वक्त में कोई अरब में नहीं बल्कि कराची के साहिले समंदर में मौजूद हूं जहां तेज हवा के साथ मिट्टी का तूफान है लेकिन लोग यहां पर तफरी के लिए आ रहे हैं. इसके बाद चांद नवाब ऊंच पर चढ़ जाते हैं और वहां का हाल बताते हुए कहते हैं इस वक्त मुझे ख्याल आया कि मैं सऊदी अरब के रेगिस्तान में मौजूद हूं. यहां तेज हवाएं चल रही हैं और हम खूब इंज्वॉय कर रहे हैं.

बता दे की चांद नवाब के इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए नायला ने लिखा है कि कराची के धूल भरी सर्द हवाओं से रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही वे तंज करते हुए लिखती हैं कि चांद नवाब चेतावनी देते हैं कि दुबले-पतले लोग यहां न आएं नहीं तो वे हवा धूल भरी आंधी के साथ उड़ सकते हैं. जिसके बाद इस वीडियो को हजारों लोगों ने रीट्विट किया है. आपको बता दे की चांद नवाब के इस वीडियो को न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी कई लोगों ने पोस्ट किया है. वही एक यूजर भावना त्रिपाठी ने ट्वीट किया है, माशाअल्लाह, गजब का लुत्फ उठा गए भाईसाहब.

About Swati Dutta

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com