गुरुवार से संसद के दोनों सदनों का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) प्रारंभ हो चुका हैं। जहां एक और विपक्ष मणिपुर की घटना के कारण सदन की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा वहीं दूसरी और कुछ सांसदों ने लोकतान्त्रिक मर्यादा को बरकरार रखा हैं। इन्ही सांसदों में शामिल हैं, हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से संसद रमेश चन्द्र कौशिक। भाजपा संसद ने मानसून सत्र के पहले दिन ही अपनी सरकार से प्रश्न पूछा।
आप को बता दे, भाजपा संसद रमेश चन्द्र कौशिक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्रश्न पूछा। भाजपा संसद ने प्रश्न किया कि
(क) क्या पूरे देश में 60 किलोमीटर की सीमा के भीतर टोल टैक्स से छूट देने की योजना कार्याविन्त की गई है;
(ख) यदि हां, गत तीन वर्षों में विशेषकर हरियाणा राज्य में अब तक कितने टोल प्लाजा को छूट दी गई हैं
है;
(ग) गत तीन वर्षों में सरकार के ई-चालान पोर्टल के अनुसार, कुल कितने चालान किए गए हैं;
(घ) उक्त अवधि के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए वसूले गए जुर्मानें की राशि और लंबित राशि वर्षवार ब्यौरा क्या है, और
(ड.) यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्मानें की लंबित की वसूली के संबंध में दिशा-निर्देश और अपनाए
जाने वाली प्रकिया का ब्यौरा क्या है?
आप को बता दें, सड़क पररवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार पूर्वक लिखित रूप से दिए गए।