आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसका मुकाबला 10 नवंबर को फाइनल में मुंबई इंडियंस के साथ होगा। बात करेंगे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तो ये टीम काफी मजबूत दिख रही है।उधर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भी अपनी प्लेइंग इलेवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है। दिल्ली को क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस के हाथों 57 रनों की हार का सामना करना पड़ा था, उधऱ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस मुकाम तक पहुंची है।
दिल्ली की टीम शुरुआती 9 मैचों में 7 जीत के साथ शानदार खेल दिखा चुकी है। लेकिन टूर्नामेंट में अचानक टीम का खेल खराब हो गया। दिल्ली ने लगातार 4 मैच हारे और खासी जद्दोजहद के बाद प्लेऑफ में एंट्री कर पाई थी। हालांकि एक बार फिर मुंबई के खिलाफ प्लेऑफ में भी दिल्ली की टीम पस्त दिखाई दी। पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर टीम को निराश ही किया था। वहीं आज के मुकाबले में शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे पर सबकी नजहें टिकी रहेंगी। साथ ही मार्कस स्टॉयनिस और अक्षर पटेल भी दिल्ली की राह आसान करने की क्षमता रखते हैं। माना जा रहा है कि इस मुकाबले में दिल्ली की टीम कई अहम बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऋद्दिमान साहा के बाहर होने के बाद प्रभावित हुई है। हालांकि केन विलियमसन, वॉर्नर टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं।माना जा रहा है हैदराबाद की टीम इस मैच के लिए कोई खास बदलाव नहीं करेगी।
दिल्ली कैपिटल की टीम—
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, डेनियल सैम्स, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, शिम्रोन हेटमेयर, हर्षल पटेल शर्मा, एलेक्स केरी, तुषार देशपांडे, अवेश खान, प्रवीण दुबे, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, ललित यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम—
डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, मोहम्मद नबी, बावनका संदीप, बिली स्टानलेक, फेबियन एलन, विराट सिंह, बासिल थम्पी, संजय यादव, पृथ्वी राज ।