पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि ‘महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए।’ उन्होंने यह बयान अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र नजर रखते हुए दिया। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट को युवाओं पर निवेश करना चाहिए तथा ऋषभ पंत को अपनी पहली पसंद भी करार दिया।
जबकि पंत का प्रदर्शन पिछले चार टी-20 में ठीक नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्द्धशतक ही लगा सके है। जबकि रवि शास्त्री समेत कई पूर्व क्रिकेटर भी उनके प्रदर्शन को लेकर चिंतित और निराश हैं।
गावस्कर ने आगे कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है लेकिन, अब उनसे आगे सोचने का समय है। वक्त आ गया कि धोनी को सम्मान के साथ विदाई करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि धोनी को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना जाना चाहिए और युवाओं को मौका देना चाहिए।
https://www.youtube.com/watch?v=h_tSNfb1P8s&t=1s
तो वही कोहली ने धोनी को लेकर कहा था कि ‘उनका कोई विकल्प नहीं है, तथा पूर्व कप्तान धोनी की तारीफ भी की थी और कहा था कि आप चाहे माने या नहीं अनुभव हमेशा से मायने रखता है। उम्र महज एक आंकड़ा भर हैं।’