Breaking News
Home / ताजा खबर / पेट्रोल-डीजल के दामों में हो सकती है कमी, जानिए क्या है खुशखबरी ?

पेट्रोल-डीजल के दामों में हो सकती है कमी, जानिए क्या है खुशखबरी ?

आने वाले वक्त में देश के लोगों को खुशखबरी मिल सकती है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता में एक खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पेट्रोलियम कंपनियों पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है और आने वाले दिनों में दामों में और कटौती की जा सकती है।

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने लगी हैं। हमने पहले भी बताया था कि जब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में कमी आने लगेगी तो हम पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। एलपीजी गैस के भी दाम कम किए जा रहे हैं।

देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की घोषणा के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रण में थे। 25 दिनों तक ईंधन की कीमतों के ना बढ़ने के बाद हाल के दिनों में 61 पैसे, 60 पैसे प्रति लीटर जैसे छोटे ही सही लेकिन दाम कम किए गए थे।  एलपीजी सिलेंडर के दाम भी दस रुपये गुरुवार को कम किए गए हैं। इससे ग्राहकों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

डीजल की कीमतों में कटौती पेट्रोल की तुलना में कम होने की उम्मीद है। देश के सबसे बड़े फ्यूल रिफाइनर और रिटेलर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से यूरोप ओर एशिया में मार्च के दूसरे पखवाड़े में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ कमी आई है। जो कीमतों को स्थिर करने में कारगर साबित होगी।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com