Breaking News
Home / ताजा खबर / पीएम मोदी का विरोधियों पर निशाना, ‘हम विकास की बात करते हैं वो वंशवाद की’

पीएम मोदी का विरोधियों पर निशाना, ‘हम विकास की बात करते हैं वो वंशवाद की’

चार राज्यों औऱ एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी पूरे देश में महसूस की जा सकती है। वहीं बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में हमेशा की तरह पीएम मोदी खुद स्टार प्रचारक बनकर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज ताबड़तोड़ चुनावी रैली की। तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि भारत को तमिलनाडु की संस्कृति पर बहुत गर्व है। मेरी ज़िंदगी का सबसे खुशी का पल तब था, जब मुझे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल में संयुक्त राष्ट्र में कुछ शब्द कहने का मौका मिला।

वहीं इस दौरान पीएम मोदी विरोधियों पर निशाना साधना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि कल पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला शोवा मजूमदार की जान चली गई। कुछ हफ़्ते पहले हम सबने देखा कि TMC के गुंडों ने क्रूरता से उन पर हमला किया क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी। ये लंबे समय तक समाचारों में रहा लेकिन क्या कांग्रेस ने सहानुभूति जताई? क्या DMK और लेफ्ट ने निंदा की? ।

पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि मैं आज यहां से कांग्रेस और डीएमके को कहना चाहता हूं कि कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखो। मैं कांग्रेस और डीएमके को बताना चाहता हूं कि तमिलनाडु के लोग हर चीज पर गौर कर रहे हैं, वो राज्य की म​हिला का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोगी ने पुडुचेरी में जनसभा के दौरान एक बार फिर विकास का नारा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि NDA की सरकार पुडुचेरी को श्रेष्ठ बनाने के लिए काम करेगा। हम इसे व्यापार, शिक्षा और पर्यटक स्थल बनाएंगे। पुडुचेरी आत्मनिर्भर भारत में अपना अहम योगदान दे रहा है। भविष्य में NDA सरकार का ध्यान पुडुचेरी में आर्थिक विकास पर रहेगा।

पीएम मोदी ने चुनावी राज्यों के लिए एजेंडे का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ एनडीए का विकास का एजेंडा है और दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके का वंशवाद का एजेंडा है। उनके नेताओं के भाषण में आपको देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है, वो मुश्किल से अपने विज़न और काम की बात करते हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com