Breaking News
Home / ताजा खबर / कलयुग का ‘प्रह्लाद’, खौलते पानी की कढ़ाई मैं बैठा बच्चा

कलयुग का ‘प्रह्लाद’, खौलते पानी की कढ़ाई मैं बैठा बच्चा

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रही है जिसमें की एक बहुत ही छोटे बच्चे को खोलते हुए पानी के बीच हाथ जोड़कर बैठे दिखाया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि इतने गर्म पानी में कैसे हो छोटा बच्चा समाधि में बैठा है। वीडियो देखने में बहुत ही खतरनाक लग रही है लेकिन उस बच्चे को जरा भी खरोच नहीं आई।

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग आपस में ही अटकलें लगाने लगे हैं। कुछ कह रहे हैं कि यह वीडियो फेक है क्योंकि ऐसा करना तो मुमकिन ही नहीं। जानकारी के मुताबिक या वीडियो केवल 23 सेकंड की है जिसे लगभग 20 लाख बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: जानिये कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं IAS, IPS को

बता दें कि यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @iSandeepBisht नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट पर 28 सौ से ज्यादा रिट्वीट और नौ हजार से ज्यादा लाइक्स हैं। संदीप बिष्ट ने बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में तंज कसते हुए लिखा है कि ये 2021 का इंडिया है।

इस वीडियो में एक बच्चा उबलते पानी की कड़ाही में बैठा हुआ नजर आ रहा है। कड़ाही के नीचे से आग की लपटें उठती साफ साफ दिख रही हैं। वहीं, उसके आसपास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। आसपास खड़े सभी लोग बच्चे को एक नजर से देखे ही जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि उस बच्चे ने भी कड़ाई से निकलने की कोशिश नहीं की और साधना की मुद्रा में बैठा रहा। उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो सचमुच मंत्रों का जाप कर रहा है।

जहां इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह तरह की टिप्पणियां और बातें कर रहे हैं, सच्चाई पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं वही एक यूजर ने सवाल किया है कि बच्चे को जिंदा क्यों पका रहे हो?

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com