रूस से इंसानियत का बड़ा उदाहरण सामने आया जहां आपातकालीन मंत्री ने एक कैमरामैन की जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी। रूस के इस मंत्री का नाम येवगेनी जिनिचेव था।
इस मामले में जानकारी देते हुए राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि येवगेनी जिनिचेव एक कैमरामैन को बचाने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें उनकी जान चली गई। उनके मृत शरीर को मॉस्को लाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
‘RT न्यूज’ में छपे एक रिपोर्ट के मुताबिक, आपातकालीन मंत्रालय ने घटना की जानकारी दी कि 55 वर्ष के येवगेनी जिनिचेव का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब वे आर्कटिक क्षेत्र को आपात स्थिति से बचाने के लिए कई विभागों के साथ अभ्यास कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान एक व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश में उन्हें गंभीर चोट लगी और अस्पताल लेकर जाते समय ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
उस रिपोर्ट में बताया गया है कि आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव एक चट्टान के किनारे खड़े थे, तभी एक कैमरामैन फिसलकर गिर गया। जिसे बचाने के लिए जिनिचेव ने भी चट्टान से नीचे पानी में छलांग लगा दी। इस दौरान वे एक दूसरी चट्टान से टकरा गए और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। इस हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन ले जाते वक्त ही उन्होंने रास्ते में अपनी अंतिम सांस ली।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।