लोकसभा चुनावों के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस के उपर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटाई जाएगी। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की घोषणापत्र को ढकोसला पत्र करार दिया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की बात को पाकिस्तान भी यही कह रहा हैं। तब कांग्रेस और पाकिस्तान में क्या अंतर। उन्होंने कांग्रेस के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो बालसाहब का नागरित्व ही छीन लिया था। उनका मतदान करने का अधिकार छीन लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी को जिक्र करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जिस प्रकार महाराष्ट्र की स्वाभिमानी और शक्तिशाली राष्ट्र की कल्पना की थी, आज उसी रास्ते पर भारत चल पड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा के दौरान आतंकवादियों के जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों के अड्डे पर घुस कर मारेंगे ये नए भारत की नीति है।आतंक को हराकर ही हम दम लेंगे ये हमारा संकल्प है।
Posted By : Rupak J