Breaking News
Home / खेल / Pro kabaddi : सातवीं जीत के साथ पॉइंट टेबल्स में टॉप पर दिल्ली

Pro kabaddi : सातवीं जीत के साथ पॉइंट टेबल्स में टॉप पर दिल्ली

कल रात त्यागराज स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्राउंड में हुए मैच में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 36-27 से हरा दिया. प्रो कबड्डी लीग में दिल्ली की अपने घर में यह लगातार दूसरी जीत और टूर्नामेंट की सातवीं जीत के साथ दिल्ली अब प्वाइंट टेबल में टॉप आ गई है. वही बात करें यूपी योद्धा की तो 10 मैचों में यह उनकी पांचवी हार है और वह 22 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं.

आपको बता दें मैच में दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 16 पॉइंट लिए जिसमें 13रेड पॉइंट और 3 बोनस शामिल रहे. वही डिफेंस में रविंद्र पाल ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 5 टैकल प्वाइंट हासिल की है. इन दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से साथ दबंग दिल्ली लीग में सातवीं जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई.

वही बात करें यूपी योद्धा की तो उनकी तरफ से मोनू गोयल ने 10 पॉइंट लिए जिसमें साथ रेड और 3 बोनस शामिल रहे. प्रशांत देवांग ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और 6 पॉइंट लिए लेकिन, यूपी योद्धा का डिफेंस पूरी तरह फ्लॉप रहा और उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा.

 

बेंगलुरू बुल्स ने पिंक पैंथर को दी मात

रात के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पिंक पैंथर को 41-30 से हरा दिया. बुल्स की ओर से रोहित कुमार और पवन कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया दोनों ने मिलकर टीम के लिए 21 रेड प्वाइंट हासिल किए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

 

तो वहीं डिफेंस में महेंद्र सिंह, मोहित शेखावत ने अच्छा प्रदर्शन किया. पिंक पैंथर के रेडियस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए और रीड में मात्र 13 ही पॉइंट हासिल कर सके.

Writen by – Ashish kumar

https://youtu.be/41XUCuMlKO0

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com