Breaking News
Home / रोचक ख़बरें / प्रॉमिस डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को इस तरह करें इम्प्रेस

प्रॉमिस डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को इस तरह करें इम्प्रेस

सेन्ट्रल डेस्क, अरफा जावेद- प्यार में जीने-मरने के वादे सदियों से चलते आ रहे हैं। हर कपल सात जन्मों तक साथ जीने-मरने और हर पल साथ निभाने का वादा करता है। इस वैलेंटाइन्स वीक में प्रॉमिस डे पर आप भी अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में उम्र भर प्यार बनाए रखने का वादा कर सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को किसी खास अंदाज़ में प्रॉमिस डे पर साथ रहने का वादा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दी गईं शायरियों की मदद ले सकते हैं।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

Facebook

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

Twitter

आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो।
लगा कर आग दिल में आप,
बुझाना भूल जाते हो।

लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो।

तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं।

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहता है तोड़ दूं दुनियां की सारी रस्में।

कहता है पल-पल हो के दिल ये दीवाना
प्यार किया तो निभाना…
प्यार किया तो निभाना…

कहूं ख़ुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
ज़िंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते,
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा ना होंगे हम आपसे।

ये है वादा हमारा ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमे भूलकर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।

Promise है वादा…वादा है इरादा,
इरादा है तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा but प्यार है सच्चा,
रखूंगा मलिका बनाके promise है पक्का।

इसके अलावा आप नीचे दिए गए बॉलीवुड के गानों को भी अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं।

  1. वादा रहा प्यार से प्यार का
  2. कसमें वादे निभाएंगे हम
  3. ये वादा है… मेरा प्यार मेरी कसम है
  4. कसम की कसम
  5. तू तू है वही
  6. वादा रहा सनम
  7. वादा करो ना छोड़ोगे तुम मेरा साथ

https://www.youtube.com/watch?v=A91BU_T7RJs

 

About News10India

Check Also

Canada ने दस साल के पर्यटक Visa पर लगाई रोक, अवैध प्रवास और सुरक्षा चिंताओं के कारण लिया फैसला

Written By : Amisha Gupta कनाडा सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com