मोहम्मद हसनैन की रिपोर्ट-
सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत और 20 यात्री घायल !
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ पर रुन्निसैदपुर टोल प्लाजा के पास बस और ट्रक की हुइ सीधी टक्कर में जहां बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं 20 से 25 यात्री गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस की, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ पर भनसपट्टी स्थित रुन्निसैदपुर टोल प्लाजा के समीप ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में बस और ट्रक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
घटना में जहां बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 20 से 25 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बस के आगे का हिस्सा जहां पूरी तरह से बस के अलग हो गया। वहीं ट्रक के ड्राइवर वाला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए आगे के हिस्से को तोड़कर निकालना पड़ा। हादसे का कारण घना कोहरे का होना बताया जा रहा है।