नबीला शगुफी की रिपोर्ट
केरल के सबरीमाला मंदिर में पिछले हफ्ते दो स्त्रियों के दर्शन करने के बाद अब एक 36 साल की महिला ने दावा किया है कि उसने सबरीमाला मंदिर में भगवान अय्यपा के दर्शन किए। इस बात की जानकारी महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। महिला ने ये भी कहा कि मंदिर में जाने के लिए उसने पुलिस की मदद नहीं ली है। पी मंजू महिला फेडरेशन की अध्यक्ष का कहना है कि मंगलवार की सुबह उसने मंदिर में प्रवेश किया।
महिला ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि उसने एक 50 साल की बूढ़ी महिला की एक्टिंग करते हुए मंदिर में दर्शन किए। महिला ने एक अपने फेसबुक पोस्ट पर एक तस्वीर भी साझा की। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला प्रदर्शनकारियों को चकमा देकर मंदिर में दाखिल हो गई। बता दें कि मंजू मंदिर में जाने का पहले भी प्रयास कर चुकी हैं। वे उन्हीं 20 स्त्रियों में से हैं जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया था। मंजू का कहना है कि उसने अच्छे से भगवान अय्यपा के दर्शन किए।
मंजू ने 50 साल की महिला की तरह दिखने के लिए अपने बालों को सफेद कलर से डाई कर लिए थे। मंजू का कहना है कि वे आगे भी मंदिर जाती रहेंगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को अपने निर्णय में सदियों से चली आ रही परंपरा को रद्द करते हुए मंदिर को सबके लिए खोलने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का अभी भी विरोध हो रहा है।