दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश ने सर्दी को और बढ़ा दिया है। देश में लगातार मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। उत्तर भारत के कई इलाकों में आज बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई है। साउथ दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट के इलाके में अभी और बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है।
मौसम विभाग की तरफ से पहले ही हिमालय के क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी और इसके पड़ोसी शहरों में अगले दो दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ताजा बर्फबारी हुई।
गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण भी बढ़ा दिखा। वायु गुणवत्ता कल‘बेहद खराब’ श्रेणी में शामिल रही थी। हालांकि अगले दो दिन में हल्की बारिश और तेज हवाओं की वजह से इसमे राहत की संभावना है।