सावन का महीना भले ही भारत से प्रस्थान कर गया हो लेकिन मानसून अभी तक बरकरार है।पिछले 2 दिनों से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि शनिवार की सुबह से ही दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर लगातार हो रही बारिश की वजह से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के प्रांगण और शहर के कई अन्य हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से एक बार फिर यातायात में असुविधाएं हो रही है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से हुए जलभराव को लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ट्वीट कर कहा कि ”अचानक भारी बारिश आने के कारण हवाईअड्डे के प्रांगण में थोड़े समय के लिए जलभराव हो गया।” उन्होंने कहा, ”हमारी टीम ने फौरन समस्या पर गौर किया और इसे हल कर लिया गया है।” बता दें कि भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया, “दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) के कई स्थानों पर और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएं चलती रहेंगी।” इतना ही नहीं जलभराव को लेकर सावधान करते हुए और सही रास्तों की जानकारी देते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने भी ट्वीट किया। बता दें कि सुबह करीब 11 बजे ट्वीट किया गया, ”यातायात अलर्ट। जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण यातायात जाम है। कृपया इस मार्ग से बचें।”
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
दूसरे ट्वीट में उनका कहना है, ”यातायात अलर्ट। रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ के समीप जलभराव है। कृपया इस रास्ते पर यात्रा करने से बचें।” मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत में भारी बारिश की संभावना है और दिल्ली में इस महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो सकती है।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।