Breaking News
Home / धार्मिक / दुख और कष्टो के हर निवारण से मुक्ति पाने के लिए कुछ इस तरह से करे माँ काली की पूजा

दुख और कष्टो के हर निवारण से मुक्ति पाने के लिए कुछ इस तरह से करे माँ काली की पूजा

आज हम आपको बताएंगे मां काली की महिमा के बारे में उनके विराट स्वरूप के बारे में और मां काली की एक ऐसी साधना के बारे में जिसका जाप करने के बाद आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी। साथ ही मां काली सभी कष्टों का निवारण भी कर देंगी। आप धन की कमी से परेशान है आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। या आपको कष्टों ने घेर रखा है तो यह साधना आपके लिए बहुत ही प्रभावशाली होने वाले हैं।

आज हम आपको पूजा विधि के साथ-साथ मां काली का वह मंत्र बताएंगे जिसका रोजाना जाप करने से आपको अत्यंत फायदा मिलने वाला है आप मां काली के सामने नतमस्तक होकर अपने मन की मनोकामना की पूर्ति के लिए उनसे प्रार्थना करें और जो मंत्र हम आपको आज बताने वाले हैं उसका रोजाना जाप करने से आपको अत्यंत फायदा मिलने वाला है

माँ काली कष्टो का निवारण करतीं है शक्ति की प्रतिमूर्ति है माँ काली, दुष्टों का संहार करने वाली माँ काली हिंदू धर्म में शक्ति स्वरूपा माँ काली की उपासना का अलग ही महत्व है तो आइए जानते हैं माँ काली के विषय में कुछ विशेष बातें साथ ही जानेंगे उनकी उपासना के नियम

माँ काली की उपासना के महत्व

शक्ति संप्रदाय की प्रमुख देवी है मां काली यह कुल 10 महाविद्याओं के स्वरूप में स्थान पर है. शक्ति का महानतम स्वरूप महाविद्याओं का होता है काली की पूजा उपासना से भय खत्म होता है इनकी अर्चना से रोग मुक्त होते हैं राहु और केतु की शांति के लिए माँ काली की उपासना अचूक है माँ अपने भक्तों की रक्षा करके उनके शत्रुओं का नाश करती है इनकी पूजा से तंत्र मंत्र का असर खत्म हो जाता है

काली की पूजा के महत्वपूर्ण नियम

दो तरीके से माँ काली की पूजा की जाती है एक सामान्य और दूसरी तंत्र पूजा सामान्य पूजा कोई भी कर सकता है पर तंत्र पूजा बिना गुरु के संरक्षण और निर्देशों के नहीं की जा सकती। काली की उपासना सही समय मध्य रात्रि का होता है उनकी पूजा में लाल और काली वस्तुओं का विशेष महत्व है माँ काली के मंत्र जाप से ज्यादा इनका ध्यान करना उपयुक्त होता है।

शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए माँ काली की करें उपासना

माँ काली की उपासना शत्रु और विरोधी को शांत करने के लिए करनी चाहिए किसी के मृत्यु के लिए नहीं आप विरोधी या किसी शत्रु से परेशान हैं तो उस समस्या से बचने के यह उपाय हैं

आपके शत्रु अगर आपको परेशान करते हो तो आप लाल कपड़े पहन कर लाल आसन पर बैठे माँ काली के समक्ष दीप और गुग्गल की धूप जलाएं. माँ को प्रसाद में पेड़े और लौंग चढ़ाएं. इसके बाद ॐ क्रीं कालिकायै नमः का 11 माला जाप करके, शत्रु और मुकदमे से मुक्ति की प्रार्थना करें मंत्र जाप के बाद 15 मिनट तक पानी नहीं छुएं यह अर्चना लगातार 27 रातों तक करें ऐसी मान्यता है कि इन उपायों को करके आप महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

#maakaali. #astrology.

About News Desk

Check Also

महाकुंभ का हो गया आगाज , आज गंगा स्नान का पहला दिन है, अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी।

प्रयागराज: महाकुंभ की शुरुआत आज यानि 13 जनवरी से हो चुकी है, लाखों श्रद्धालुओं ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com