बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के बीच वोटर्स को लुभाने की होड़ लगी हुई है। सभी पार्टियों के घोषणा पत्र में अलग अलग तरह के अनेकों वादे किए गए हैं। इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव, मनोज झा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पटना में घोषणा पत्र जारी किया। आरजेडी ने 16 पन्नों के घोषणा पत्र को ‘हमारा प्रण’, ‘संकल्प बदलाव का’ नाम दिया है। आरजेडी की तरफ से अपने मेनिफेस्टो में बिहारवासियों से कई लुभावने वादे किए हैं। बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा इस पत्र में दोहराया गया है। इसके अलावा बेरोजगार भत्ता, नौकरियों के निशुल्क आवेदन समेत कई लुभावनी बातें कही गई हैं।
आरजेडी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें जानिए—–
1. पहली कैबिनेट बैठक में बिहार में 10 लाख नौकरियों की बहाली का वादा
2. संविदा प्रथा को खत्म कर शिक्षकों स्थायी करने का वादा
3. सभी विभागों में निजीकरण को समाप्त किया जाएगा।
4. गांवों को स्मार्ट बनाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा
5. किसान आयोग, व्यावसायिक आयोग, युवा आयोग और खेल आयोग के गठन का वादा
6. हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने का वादा
7. किसानों का कर्ज माफ करने का वादा
8. बुजुर्गों और गरीबों की पेंशन में 400 रुपये की बढ़ोतरी का वादा
9. जीडीपी का 22 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने का वादा
10.पचास साल से ऊपर के कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृति का आदेश वापस लेने का वादा
आरजेडी ने अपने लुभावने घोषणा पत्र में बिहार के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। वहीं इस पूरे घोषणा पत्र में युवाओं के लिए एक बेहद अहम वादा किया गया है। दरअसल आरजेडी ने बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए डोमिसाइल पॉलिसी का वादा किया है। इसके तहत सरकारी नौकरियों के 85 प्रतिशत पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित करने का वादा किया गया है। हालांकि महागठबंधन पहले ही अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी कर चुका है। लेकिन आरजेडी ने अब अपना अलग घोषणा पत्र जारी किया है।