Breaking News
Home / ताजा खबर / शहनवाज हुसैन को बीजेपी ने बनाया बिहार विधान परिषद सीट का उम्मीदवार

शहनवाज हुसैन को बीजेपी ने बनाया बिहार विधान परिषद सीट का उम्मीदवार

बिहार में होने जा रहे विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। दरअसल बिहार में दो सीटों के लिए होने विधान परिषद चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटों में से एक पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शहनवाज हुसैन को विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनाया है। पार्टी आलाकमान के इस फैसले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने घोषणा की है।

बीजेपी की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी ने एक उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई है। विधानपरिषद की एक सीट के लिए सैय्यद शहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया जाता है। शहनवाज हुसैन पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और मौजूदा वक्त में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

दरअसल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के राज्यसभा जाने के बाद एमएलसी की एक सीट खाली हो गई थी। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा के विधायक चुने के बाद एक और सीट खाली है। अब बिहार में दो विधान परिषद की सीट खाली हैं। इन दोनों ही सीटों के लिए चुनाव होना है जिसे लेकर बीजेपी ने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com