कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर मुद्दे की बात पर कहा, हमें मध्यस्थता नहीं चाहिए आतंकियों को जेल भेजे पाकिस्तान. गुरुवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहां, ‘हमें पाकिस्तान से बात करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन,अगर उनके एक हाथ में बंदूकें और दूसरे में बम होंगे तो ऐसे में हम उनसे बात नहीं कर सकते. उन्हें उन बंदूकों को नीचे रखना चाहिए और आतंकियों को जेल भेजना चाहिए.’
थरूर ने आगे कहा कि इस मामले में भाजपा और कांग्रेस की सोच एक जैसी है, कहां अगर हमारे माथे पर बंदूक होती तो हम बातचीत नहीं कर सकते. यही भारत की स्थिति है. हमें किसी तीसरे पक्ष कार की आवश्यकता नहीं है. हम पाकिस्तान से बात नहीं कर रहे क्योंकि वो आतंकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं और हम यह किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे.
वही ट्रंप के गलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का पिता कहे जाने वाले बयान पर भी शशि थरूर ने अपनी टिप्पणी की कहा, ‘शायद ट्रंप को यह नहीं पता है कि आजाद भारत साल 1947 में पैदा हुआ था और मोदी जी का जन्म या तो 1949 या 1950 में हुआ होगा. यह बड़ा मुश्किल हो जाएगा अघर पिता का जन्म बेटे के बाद होता है.’
Written by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=tfWqW_erkG8&t=47s