मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और करीबन हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। लेकिन इस बार रंगोली ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है और एसिड अटैक के बारे में बताया है। रंगोली ने इस बारे में जानकारी देने के लिए 2 अक्टूबर को एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए।
दरअसल एक अक्टूबर को रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया था। इस फोटो में रंगोली के साथ बहन कंगना और उनकी मां नजर आ रही हैं। ये फोटो साल 1998 का है।
इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनसे कॉलेज के दिनों का फोटो शेयर करने को कहा। जिसके बाद रंगोली ने न सिर्फ अपने कॉलेज का फोटो शेयर किया बल्कि साथ ही साथ उनके साथ हुई एसिड अटैक की घटना को भी बताया।
रंगोली ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- ‘अब मैंने उस केस को फॉलो करना बंद कर दिया है। लेकिन सवाल है कि ऐसे लोगों के लिए मौत की सजा क्यों नहीं होती? मेरी सुंदरता आखिरी चीज थी जिसकी मुझे चिंता थी। मैं यूनिवर्सिटी टॉपर थी,
लेकिन मेरी यंग एज के सबसे अच्छे साल ऑपरेशन थिएटर में बीते। इतना ही नहीं मैं 90 प्रतिशत तक जल चुकी थी, भारत में एसिड अटैक के इतने केस हैं लेकिन आज भी सर्वाइवर्स के लिए कोई रिजर्वेशन नहीं है।’
वहीं इसके बाद अपने आखिरी ट्वीट में रंगोली ने लिखा- ‘ आखिर क्यों ? ये कुछ सवाल है जो हमें खुद से और हमारे सिस्टम से पूछने चाहिए।’
Written by: prachi jain
https://www.youtube.com/watch?v=UHXmonhl2S0