Breaking News
Home / ताजा खबर / BJP सरकार के दिमाग में गोडसे, जुबान पर गांधी: असदुद्दीन ओवैसी

BJP सरकार के दिमाग में गोडसे, जुबान पर गांधी: असदुद्दीन ओवैसी

लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 2 अक्टूबर की रात BJP की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा है कि BJP महात्मा गांधी के नाम पर अपनी दुकान चला रही है.

‘’हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं. मौजूदा BJP सरकार के दिमाग में नाथूराम गोडसे हैं और इसके शब्दों में महात्मा गांधी हैं. यह सरकार गांधी जी के नाम पर पूरे देश को धोखा दे रही है.’’असदुद्दीन ओवैसी.

बता दें कि ओवैसी 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले औरंगाबाद में AIMIM उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि औरंगाबाद से AIMIM के लोकसभा उम्मीदवार इम्तियाज जलील मई में इसलिए जीते क्योंकि उन्हें मुस्लिमों, बौद्धों और हिंदुओं का समर्थन मिला, जो धर्मनिरपेक्षता में भरोसा करते हैं.


 

 

ओवैसी ने सरकार के खिलाफ अपने हमले को जारी रखते हुए कहा, ‘’मौजूदा सत्ताधारी लोग नाथूराम गोडसे को अपने हीरो के तौर पर देखते हैं.’’

अपने संबोधन में ओवैसी ने किसानों की खुदकुशी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ”यह वक्त गांधी की अहिंसा को समझने का है. गांधी ने किसानों की परवाह की थी, लेकिन आज किसान खुदकुशी कर रहे हैं. मौजूदा सरकार क्या कर रही है?”


 

बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था,”पिछले 4-5 साल में देश की जो हालत हुई है, उसे देखकर गांधी जी की आत्मा भी दुखी होती होगी. बहुत अफसोस की बात है कि किसान आज बदहाली की स्थिति में हैं, युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, धंधे बंद हो गए हैं.”

WRITTEN BY : HEETA RAINA

 

https://www.youtube.com/watch?v=tfWqW_erkG8&t=44s

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com