शिवहर- डीएम अरशद अजीज ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता राशि दी जा रही है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। अभी तक कुछ ही लोगों को राहत राशि दी गई है और अधिकांश लोगों की इंट्री भी हो चुकी है। इसके बावजूद अगर कुछ लोगों का नाम छूट गया है,तो वह अपना आवेदन बीडीओ,सीओ को दे उसकी जांच होगी। अगर वास्तव में बाढ़ के कारण उनका घर क्षतिग्रस्त हुआ होगा,तो उसको निश्चित रुप से राहत राशि मिलेगा।
डीएम ने कहा कि किसी के बहकाबे में आकर प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के साथ हाथापाई व तोड़फोड़ की गई है,तो ऐसा करने वाले व्यक्तियों महिला व पुरुष को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने यह भी कहा कि दाउद छपरा के लोगों द्वारा शिवहर प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ की गई एवं आग लगाने का प्रयास किया गया। साथ ही सरकारी कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया। इसकों गंभीरता से लेते हुए चिन्हित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही उन लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति वास्तव में राहत देने योग्य हैं। उन्हें निश्चित रुप से राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। अगर कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने एवं सरकारी संपत्ति व कर्मियों को क्षति पहुंचाने तथा दुर्व्यवहार करने का प्रयास करेगा,तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=hJwrAStQyTk
शिवहर से- मोहम्मद हसनैन