Breaking News
Home / ताजा खबर / महिलाओं को होने वाली कुछ यौन संचारित बीमारियां

महिलाओं को होने वाली कुछ यौन संचारित बीमारियां

यौन संचारित रोग यानी एसटीडी एक ऐसा संक्रमण है जो किसी भी प्रकार के यौन संपर्क के दौरान फैलता है बता दे की कभी कभी एसटीडी को यौन संचारित संक्रमण के रूप में संदर्भित किया जाता है क्योंकि वे यौन गतिविधि के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बीमारी पैदा करने वाले जीव के संचरण को शामिल करते हैं लेकिन यह जानना महत्वपूर्ण है कि यौन संपर्क में केवल सेक्स ही नहीं आता, बल्कि किस, ओरल-जेनिटल कॉन्टैक्ट, सेक्सुअल खिलौने जैसे वाइब्रेटर का इस्तेमाल आदि से भी होता है आपको बता दे की यौन संचारित रोगों में सबसे आम और खतरनाक एचआईवी है. जहां अधिकतर यौन संचारित रोगों का इलाज संभव है वहीं एचआईवी का संभव होने के बावजूद पूरी तरह स्वस्थ्य और ठीक होने का रेशियो कम है.
आज हम आपको महिलाओं में होने वाले यौन संचारित रोगो के बारे में बताएंगे….

गोनोर्रिया या प्रमेह नीसेरिया गानोरिआ नाम के जीवाणु की वजह से होता है बता दे की पुरुष और महिलाएं दोनों ही इससे संक्रमित हो सकते हैं और ये जीवाणु महिलाओं या पुरुषों के प्रजनन मार्ग या गीले क्षेत्र में आसानी से बढ़ता है. इसके जीवाणु मुंह, गला, आंख और गुदा में भी बढ़ते हैं. यह एक गर्भवती महिला से उसके बच्चे में भी ट्रांसफर हो सकता है.

क्लैमिडिया आमतौर पर महिलाओं की प्रजनन प्रणाली के प्रजनन अंगों को स्थायी और गंभीर क्षति का कारण बनता है बता दे की इससे महिला को गर्भ धारण करने में दिक्कत आ सकती है. यदि क्लैमिडिया का समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो इससे घातक स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं.

सिफलिस को बहुत ही घातक यौन संचारित रोगों में से एक माना जाता है. यह बीमारी ट्रीपोनीमा पैलिडम नामक जीवाणु के कारण फैलता है और इसका संचारित रोग का मुख्य कारण संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाना है. एक सर्वे के मुताबिक भारत में सलाना एक लाख लोग सिफलिस से ग्रसित होते हैं.

जेनिटल हर्पीस बीमारी बैक्टीरियल इन्फेक्शन से पैदा होती हैं इसमें जननांगो के आस-पास बड़े-बड़े फफोले बनने लगते है और इसके बाद इन फफोलों के से जो तरल पदार्थ निकलता है उससे यह और अधिक फैलता है. यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.

जेनिटल वार्ट्स सबसे आम यौन संचारित संक्रमण है. यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होता है जो यौन संबंध बनाने से फैलता है बता दे की हर साल लगभग 3,60,000 लोग जेनाइटल वर्ट्स से पीड़ित होते हैं

स्कैबीज घुन से होने वाली खुजली वाला त्वचा संक्रमण है. इसमें रोगी को दाने या मुंहासे होते हैं और यह बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से होती है. स्‍कैबीज घुन के काटने से तो फैलती ही है इसके साथ ही यह बीमारी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ शारीरिक नजदीकी से भी हो सकती है.

एचआईवी एड्स, एचआईवी पॉजीटिव यानी एड्स एक गंभीर एवं खतरनाक बीमारी है जो असुरक्षित यौन संबंध और पीडित व्यक्ति के शारीरिक द्रव के संपर्क में आने से फ़ैल सकते हैं बता दे की एचआईवी एक वायरस है जो एड्स नाम की बीमारी को जन्म देता है और यह हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है

About Swati Dutta

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com