इस्लामाबाद: सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में पाकिस्तान के विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ज़रूरी ने कश्मीर मुद्दे से निपटने में पूरी तरह से विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की। भुट्टो ने कहा कि ‘पाकिस्तान की पहली नीति यह थी कि श्रीनगर को भारत से कैसे लिया जाएगा, लेकिन अब चिंता इस को लेकर है कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद को कैसे बचाया जाए।
वीडियो में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान जानते है की जम्मू और कश्मीर में विशेष दर्जा हटाना बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र में है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, ‘जब मामला विपक्ष का होता है तो खान खुद को शेर के तौर पर पेश करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वह भीगी बिल्ली बन जाते हैं।’
https://www.youtube.com/watch?v=kS0le25WrG8
रावलपिंडी में सोमवार को बातचीत करते हुए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि इमरान खान सरकार की अक्षमता की वजह से पाकिस्तान ने ‘कश्मीर गवां’ दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनज़ीर भुट्टो के बेटे ने कहा, ” पहले पाकिस्तान की नीति होती थी श्रीनगर को भारत से लिया जाना चाहिए। हालांकि, इमरान खान सरकार की नाक की वजह से अब स्थिति यह आ गई है कि हम यह सोच रहे हैं मुजफ्फराबाद को कैसे बचा सकते हैं।’
बिलावल ने कहा की कोई अन्य पाकिस्तान सरकार इतनी बुरी तरह से विफल नहीं हुई है जैसा कि खान सरकार की हुई है। पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने इमरान खान के नेतृत्व वाली संघीय सरकार पर एक अस्थिर सरकार के तहत कश्मीर को बेचने का आरोप लगाया है।