उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में कार चालक और 5 साल की बच्ची जीवित बचे हैं जिनकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।
यह दुर्घटना बस्ती जिले के गोटवा बाजार नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कटया में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरा परिवार कार से झारखंड जा रहा था जब यह दुर्घटना घटी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही फुटहिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए और कार ड्राइवर और 5 साल की बच्ची जो कि गंभीर रूप से घायल थे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह कार दुर्घटना बहुत ही ज्यादा डरावनी थी, जिसमें किसी का बच पाना लगभग नामुमकिन था, लेकिन यह भगवान की कृपा है कि बच्ची और कार ड्राइवर जीवित बच गए। परंतु अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों तक इस दुर्घटना की सूचना पहुंचाई।
यह भी पढ़ें: अनोखी शवयात्रा, ओर्केस्ट्रा के साथ हुई अंतिम विदाई।
पुलिस का कहना है कि झारखंड के रहने वाले अब्दुल अजीज अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहकर जमीन के प्लाटिंग का काम करते थे। बुधवार की रात वह अपने पूरे परिवार के साथ झारखंड जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी कटया के पास पहुंचते ही सड़क किनारे खड़ी कंटेनर के पीछे जा घुसी।
इस दुर्घटना में कार सवार अब्दुल अजीज, नर्गिस तबस्सुम पत्नी अब्दुल अजीज, अनम पुत्री अब्दुल अजीज, सिजरा पुत्री अब्दुल अजीज, तुबा पुत्री अब्दुल अजीज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार ड्राइवर अभिषेक और एक बच्ची की जान बच गई जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
यंग दुर्घटना दिल दहला देने वाली थी। जो भी इस घटना के आई विटनेस बने उन सभी के होश उड़ गए। क्षतिग्रस्त कार स्विफ्ट कंपनी की थी। कार के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति देखकर पता लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भयानक थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नगर अरविन्द कुमार कोरी, फुटहिया चौकी प्रभारी रामदेव, सिपाही भालचंद्र यादव, अभिषेक, कृष्णा घटनास्थल पर बिना देर किए पहुंच गए।
पुलिस ने किसी तरह से कार तोड़ कर शवों को बाहर निकलवाया। मृतक के जेब से मिले मोबाइल नंबर से उनके परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भी घटना की सूचना मिलते ही निकल चुके हैं।
परिजनों द्वारा पता चला है कि अब्दुल अपनी मां की मौत पर पूरे परिवार के साथ अपने गांव झारखंड जा रहा था। उनकी मां जो 20 साल से लखनऊ में रह रही थी, उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली। अब्दुल अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए गांव जा रहे थे। तभी सड़क दुर्घटना में उन्होंने खुद के समेत, पत्नी और तीन बच्चों की भी जान गवा दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में हुई इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और साथ ही परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।