Breaking News
Home / ताजा खबर / अनोखी शवयात्रा, ओर्केस्ट्रा के साथ हुई अंतिम विदाई !

अनोखी शवयात्रा, ओर्केस्ट्रा के साथ हुई अंतिम विदाई !

सोशल मीडिया पर बिहार से एक शव यात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें की शव यात्रा में आर्केस्ट्रा डांस, ढोल और नाचते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।


बताया जा रहा है कि सारण जिले के एक बुजुर्ग की मृत्यु पर, बुजुर्ग की विदाई को यादगार बनाने के लिए उसके परिवार वालों ने आर्केस्ट्रा ढोल आदि शव यात्रा में शामिल किए और नाचते गाते श्मशान घाट तक बुजुर्गों को अंतिम विदाई दी। जानकारी के मुताबिक 104 वर्ष की उम्र में बुजुर्ग ने अंतिम सांस ली।

मृतक भोला यादव की शव यात्रा एकमा प्रखंड के साधपुर में निकाली गई। जहां सभी परिजनों ने भोजपुरी गानों पर जमकर नृत्य किया। जानकारी के मुताबिक भोला यादव की मृत्यु रविवार को हुई थी। उनकी शवयात्रा में आर्केस्ट्रा को बुलाया गया जिसने गम के माहौल को खुशी में बदल दिया। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

परिजनों का कहना है कि उनके परिवार का सदस्य 104 साल की उम्र में दुनिया से गया। ऐसे में उनकी अंतिम यात्रा को यादगार बनाने के लिए उन्होंने ऐसा किया। भोला यादव भरा-पूरा खुशहाल परिवार है जिसमें कि चार पुत्रों के साथ नाती-पोते सभी है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते हुए लोगों को ट्रक की ट्रॉली में देखा जा सकता है। साथ ही शव को कंधे पर उठाए लिए जा रहे लोग भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं। यह शव यात्रा साधपुर से डुमाई गढ़ शमशान घाट तक की थी।

About news

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com