Breaking News
Home / ताजा खबर / जमीनी विवाद को लेकर बीच बाजार युवक पर हुई फायरिंग

जमीनी विवाद को लेकर बीच बाजार युवक पर हुई फायरिंग

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक युवक को कुछ बाइक सवारों ने दौरा कर गोली मारी। बीच बाजार इस तरह की गोलीबारी से पूरा माहौल सहम गया और अफरा-तफरी मच गई। मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि युवक के बाएं हाथ पर गोली लगी है गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस घटना के की जड़ जमीनी विवाद है।

पीड़ित युवक का नाम महेंद्र बताया जा रहा है जिसकी उम्र 25 वर्ष है। महेंद्र दौलसेलपुर का निवासी है। वह घटना वाले दिन अपनी बाइक से दवाई लेने के लिए शहर जा रहा था। जाते वक्त वजह से ही सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सलाहाबाद मोड़ से आगे पहुंचा कि 4 बाइक सवारों ने उसे घेर लिया और जैसे ही महेंद्र ने वहां से भागने की कोशिश की, पीछे से उन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद महेंद्र गाड़ी से नीचे गिर पड़ा और छटपटाने लगा। उसे छटपटाते देख चारों बदमाश वहां से फरार हो गए, जिससे कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।

इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

सिटी सीओ धनंजय मिश्रा का कहना है कि युवक की पट्टीदारों से भूमि का विवाद चल रहा है। इसकों लेकर इनके बीच 2020 में बवाल हुआ था। इसमें गवाही चल रही है। घटना के पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

About news

Check Also

“पाकिस्तानी पंजाब की CM मरियम नवाज ने दीवाली पर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- ‘भारत संग मिलकर करेंगे स्मॉग का …

Written By : Amisha Gupta पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस वर्ष दीवाली …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com