कांग्रेस में नेतृत्व में बदलाव और संगठनात्मक सुधारों की मांग कर रहे नेताओं के ग्रुप को लेकर अब सोनिया गांधी नई रणनीति अपनाने जा रही हैं। बदलाव की मांग को लेकर पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल कुछ नेताओं से शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी मुलाकात कर सकती हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी के साथ इन नेताओं की मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ की अहम भूमिका है। इसके अलावा कमलनाथ भी कल होने वाली इस अहम बैठक में शामिल रहेंगे।
खबरों के मुताबिक पिछले कुछ वक्त से नाराज चल रहे पार्टी के नेताओं से सोनिया गांधी मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि अहम बात ये कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगे या नहीं इसे लेकर अभी कोई स्थिति साफ नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद पार्टी के नाराज नेताओं के सुर नरम पड़ सकते हैं। दरअसल अगस्त में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के लिए सक्रिय अध्यक्ष और बड़े पैमाने पर संगठन में बदलाव की मांग की थी। इसे कांग्रेस के कई नेताओं ने गांधी परिवार को चुनौती दिए जाने के तौर पर लिया। कई नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।