Breaking News
Home / ताजा खबर / फिल्म ‘मोदी’ पर रोक, अदालत ने कह दिया ऐसी बातें

फिल्म ‘मोदी’ पर रोक, अदालत ने कह दिया ऐसी बातें

चुनाव आयोग के तरफ से एक बड़ा फैसला आया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को चुनाव आयोग ने रोक लगाते हुए कहा कि जब तक लोकसभा चुनाव खत्म नहीं हो जाती तब तक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगी रहेगी।

जहां तक बात करें नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म की तो सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि “निर्वाचन आयोग मैजूद हैं, याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए। अदालत ने आगे कहा कि यह निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ चुनाव आयोग के पास है । लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए चुनाव आयोग को निर्णय लेना हैं अगर फिल्म रिलीज़ कर दिया जाए तो क्या किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को फायदा या उसके लिए झुकाव तो पैदा नहीं करती ।”

Vivek Oberoi

जिसके बाद फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (PM Narendra Modi) की टीम ने न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘आपके न्याय का हम शुक्रगुज़ार है।’ इसके साथ ही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में मोदी किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने भी भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय की सरहाना की।

आपको बता दें कि फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को रिलीज़ करने का तारीख 5 अप्रैल को तय था, लेकिन चुनाव को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने फिल्म के रिलीज़ को रोकने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे।

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के बारे में एक झलक ।

1. 7 जनवरी को फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया ..

2. फिल्म की शूटिंग मुख्यतः दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में किया गया ..

3. प्राइम मिनिस्टर के किरदार के लिए विवेक ओबेरॉय से पहले परेश रावल को पसंद किया गया ..

4. फिल्म रिलीज़ की पहली तारीख 5 अप्रैल को तय किया जाना ..

5. कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के द्वारा चुनाव से पहले रिलीज़ को लेकर विरोध ..

6. दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा फिल्म की रिलीज रोकने से मना करना ..

7. चुनाव आयोग के द्वारा 1 अप्रैल को बीजेपी से जवाब मांगना ..

8. 2 अप्रैल को बीजेपी के द्वारा चुनाव आयोग का उत्तर देना ..

9. 5 अप्रैल के बदले 12 अप्रैल को रिलीज़ तारीख घोषित होना ..

10. 10 अप्रैल को चुनाव आयोग के तरफ से फिल्म 12 अप्रैल के बदले लोकसभा चुनाव नतीजा आने के बाद फिल्म रिलीज़ करने का आदेश जारी होना ..

 

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com