कई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के पेपर को लीक करने वाला मुख्य आरोपी रितेश!
CA की परीक्षा के प्रश्नों के लीक होने का मामला। पेपर के लीक होने के मामले में आनंदपुरी से आरोपी रितेश कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से लैपटॉप और कई कागजात बरामद किए गए हैं जिससे यह साबित होता है कि पेपर लीक होने में रितेश का ही हाथ है।
एसपी राहुल कि कहना है कि परीक्षा में पेपर लीक करने की सूचना मिली थी, इसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से मिले सभी कागजातों की जांच के साथ अनुसंधान जारी है। अधिकारी का कहना है कि फिलहाल अनुसंधान में जल्दबाजी करना ठीक नही है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एसपी का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति का काम नहीं है बल्कि पूरे गिरोह का काम है रितेश के अलावा उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीए की परीक्षा 10 अगस्त मंगलवार को ऑनलाइन होनी थी। जिससे कुछ समय पहले ही उसके लीक होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही 3 पुलिस स्टेशनों से पुलिस की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी। इस घटना से सभी विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि पुलिस ने जिस जगह छापेमारी की वो पेपर लीक कराने और कॉलेजों में एडमिशन कराने वाला का मास्टरमाइंड अंशु सिंह का घर था।
बता दें कि अंशु सिंह रितेश का भाई है। पुलिस की भनक लगते ही अंशु घर से फरार हो गया और उसकी जगह पुलिस ने रितेश को पकड़ लिया। रितेश के पास से लैपटॉप और कई कागजात बरामद हुए हैं। इसमें रितेश को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की जिसके बाद कई खुलासे हुए।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
मिली जानकारी के मुताबिक अंशु सिंह पर पहले भी नीट के पीजी एंट्रेंस के प्रश्नों को लीक करने का आरोप लगा था। पुलिस का कहना है कि 2016-17 में भी परीक्षा लीक करने के मामले में अंशु सिंह के खिलाफ दरियागंज थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।