भारत की राजधानी के द्वारका इलाके से एक वेटर की हत्या का मामला सामने आया जहां ऑर्डर लेट पहुंचाने पर कस्टमर ने वेटर को गोली मार दी। गोली मारते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। सिर्फ चार दिन की नौकरी मैं ही गवां दी जान, जाने क्या है पूरा मामला
मृतक का नाम अमन बताया जा रहा है जिसकी उम्र 18 वर्ष थी। जानकारी के मुताबिक उन बाइक सवार बदमाशों ने रेस्टोरेंट में चिली पोटैटो और मोमोज का आर्डर दिया था। उनका ऑर्डर तैयार करने में थोड़ी देर हो गई जिस पर कि वह बार-बार अंदर बाहर अंदर बाहर करने लगे और जैसे ही उनका ऑर्डर तैयार हुआ उन्होंने अमन से कहा कि उन्हें पेमेंट करनी है। पेमेंट कराने के लिए अमन होने के अंदर की तरफ ले कर जा ही रहा था कि उन्होंने अमन पर गोली चला दी। बचने के लिए जब वहां से भागा तो उसकी पीठ पर भी गोली चला दी और फिर वहां से फरार हो गए।
यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे क्योंकि उन्हें उनके खिलाफ कुछ सुबूत मिले हैं।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कई ऐसे के सामने आए हैं जिसने लोगों को खासा शर्मिंदा किया।
इस घटना पर द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा का कहना है कि सोमवार शाम करीब 7.13 बजे सूचना मिली कि छावला के खैरा रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के रेस्टोरेंट हैवन ऑन अर्थ पर एक वेटर को गोली मार दी गई है। वहां पहुंच कर जांच शुरू की गई तो जांच के दौरान पता चला कि प्रेम नगर निवासी विकास यादव नामक शख्स इस रेस्टोरेंट को चलाता है। यहां पर शकूरपुर निवासी महेश कुमार नामक युवक वेटर का काम करता है।
रक्षा बंधन के लिए उसे घर जाना था। महेश ने अपने मालिक विकास से इस बारे में बात की और अपने एक दोस्त अमन को अपनी जगह कुछ दिनों के लिए काम पर रखवा दिया। सोमवार शाम करीब 7.00 बजे अमन ड्यूटी पर था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने खाने का आर्डर दिया। इसके बाद वह कभी रेस्टोरेंट अंदर जाते तो कभी बाहर निकलते। उनका आर्डर तैयार हुआ तो वह पैसे देने की बात करने लगे और जब वह कैश काउंटर की तरफ उन्हें ले जा रहा था तभी उस पर गोली चला दी गई।
इस घटना के बाद अमन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के जल्द ही गिरफ्तारी की बात कर रही है।