Breaking News
Home / ताजा खबर / शादी के दिन दूल्हे ने दुल्हन को कहा- ‘5 मिनट में आता हूं…’ फिर हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए सभी लोग

शादी के दिन दूल्हे ने दुल्हन को कहा- ‘5 मिनट में आता हूं…’ फिर हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए सभी लोग

सेन्ट्रल डेस्क , ज्योति: केरल (Kerala) में एक शादी के दौरान दूल्हे ने कुछ ऐसा किया, जिससे दुल्हन गुस्सा गई और दूल्हे की देश भर में खूब तारीफ हो रही है। खेल मंत्री (Sports Minister) राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) भी उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

facebook

रिदवान (Ridvan) की शादी जिस दिन थी उसी दिन उनका फुटबॉल मैच था। केरल में 7एस फुटबॉल लीग (Malappuram 7s league) चल रही है। जहां रिदवान टीम के डिफेंडर थे। शादी के दिन वो मल्लापुरम  7एस लीग (Malappuram 7s league) खेलने निकल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिदवान  अपनी होने वाली पत्नी को कह कर निकले थे कि वो 5 मिनट में आ रहे हैं और कुछ ही मिनट बाद वो ग्राउंड पर खेलते नजर आए।
रिदवान फीफा मेनजेरी टीम से खेलते हैं और डिफेंडर हैं। उनकी टीम को रिदवान की जरूरत थी। वो शादी से सीधे फुटबॉल ग्राउंड में खेलते नजर आए। इस बात को जानकर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर इतने खुश हो गए कि उन्होंने रिदवान से मिलने की इच्छा जाहिर कर दी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘रिदवान ने दुल्हन से 5 मिनट मांगे और फुटबॉल खेलने चले गए। क्या जोश है। मैं उससे मिलना चाहता हूं।’

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com