Breaking News
Home / ताजा खबर / स्मार्ट फ़ोन इस्तमाल करते समय जरूर बरते ये सावधानियां

स्मार्ट फ़ोन इस्तमाल करते समय जरूर बरते ये सावधानियां

21वीं सदी में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास स्मार्टफोन ना हो। हर अमीर से अमीर और गरीब से गरीब के पास भी नया नहीं तो सेकंड हैंड स्मार्टफोन तो होता ही है और कभी-कभी इस्तेमाल के दौरान यह बिना वजह गर्म भी होने लगता है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कि फोन गर्म होते ही उसमें आग लग जाती है या ब्लास्ट हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन में इस तरह का ब्लास्ट ना हो तो इन गलतियों से सावधान रहें।

  1. कभी भी अपने खराब या टूटे फोन का इस्तेमाल ना करें। अगर कभी गलती से आपका फोन गिर जाता है या आप गिरा देते हैं जिससे कि वह डैमेज हो जाता है तो ऐसी सिचुएशन में तुरंत उसका इस्तेमाल ना करें उसे सर्विस सेंटर ले जाएं और वहां से उसकी जांच कराएं कभी-कभी गिरने की वजह से कुछ ऐसे पार्ट्स अंदर हिल जाते हैं जिसकी वजह से बैटरी पर असर पड़ता है फोन में आग लग जाती है।
  2. अगर आपका चार्जर खराब हो जाता है तो ऐसे में अपने फोन को नकली चार्जर से चार्ज ना करें। नकली चार्जर से चार्ज करने पर न सिर्फ फोन पर बल्कि बैटरी पर भी दबाव पड़ता है जिससे कि वह गर्म होकर ब्लास्ट हो जाता है। हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है।
  3. फोन के अचानक से गर्म हो जाने पर उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे में आपको फोन को चार्जिंग से निकालकर उस से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
  4. ड्राइविंग के समय कार चार्जिंग एडेप्टर की जगह पावर बैंक का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित होता है। इससे अचानक से बिजली की में आने वाले उछाल और ब्लास्ट से बचा जा सकता है।
  5. फोन के खराब होने पर कभी भी उसे लोकल रिपेयर से ठीक नहीं करवाना चाहिए। हमेशा फोन के क्षतिग्रस्त होने पर उसे सर्विस सेंटर ही ले जाना चाहिए।
  6. फोन की बैटरी की परसेंटेज को कभी भी 20 से नीचे नहीं जाने देना चाहिए और ना ही 100 परसेंट होने का इंतजार करना चाहिए। इससे बैटरी पर असर पड़ता है और फोन जल्दी खराब हो सकता है।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com