Breaking News
Home / ताजा खबर / सोना खरीदते समय ठगी से बचने के उपाय!

सोना खरीदते समय ठगी से बचने के उपाय!

आभूषण केवल महिलाओं का ही नहीं बल्कि पुरुषों का भी शौक बन गया है जहां महिलाएं गले का हार पहनना पसंद करती है वहीं पुरुष भी हल्की-फुल्की और अंगूठियां पहनना पसंद करते हैं अगर आप भी है शौकीन सोना पहनने के तो आइए जानते हैं कि सोने का भाव।

पटना में सोने का भाव ₹48260 दर्ज किया गया है। बीते दिन के मुकाबले आज 24 कैरेट के सोने का भाव ₹440 कम हुआ है। वहीं चांदी 64720 रुपए किलो बताई जा रही है।
सोना चांदी खरीदना बड़ी बात नहीं है लेकिन ठगी से बचना और ओरिजिनल पीस खरीदना बड़ी बात है।

अगर आप ही सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो आप खरीद रहे हैं वह शुद्ध है या नहीं, कहीं दुकानदार आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा। इस ठगी से बचने के लिए सबसे बेहतर उपाय है कि आप हॉलमार्क का सोना खरीदे। इससे आप आसानी से किसी भी तरह की ठगी से बच सकते हैं। हॉलमार्क का सोना खरीदने पर आपको पक्का मिल दिया जाता है जिस पर कि जीएसटी एक्स्ट्रा टेक्स्ट लगाए जाते हैं और यह सारे बिल सरकारी होते हैं जिस वजह से आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।

यह भी पढ़ें: एक सप्ताह के भीतर डीजल के दाम में चार बार हुई कटौती, जाने अपने शहर में घटी हुई पेट्रोल की कीमत।

हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदने के फायदे

हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है।

हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं।

आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा।

सावधानियां

बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं।

पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क।

बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com