पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने मिडिल क्लास वालों की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के दामों में फेर बदल की गई है।
अगर दिल्ली की बात करें तो इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। दूसरी ओर मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये पर टिकी हुई है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते रविवार यानी 22 अगस्त को 20-20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। पिछले 1 महीने में पहली बार पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट पाई गई है। दूसरी तरफ एक सप्ताह में डीजल के दाम में चार बार कटौती हुई है।
18 अगस्त से लेकर अब तक डीजल के दाम चार बार घटाए गए हैं। हर बार डीजल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। इस तरह से अब तक डीजल 80 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
दिल्ली 101.64 89.07
मुंबई 107.66 96.64
कोलकाता 101.93 92.13
चेन्नई 99.32 93.66
बेंगलुरु 105.13 94.49
भोपाल 110.06 97.88
चंडीगढ़ 97.80 88.77
रांची 96.53 94.02
लखनऊ 98.70 89.45
पटना 104.10 94.86