Breaking News
Home / ताजा खबर / इन तीन बैंकों को किया जा रहा है मर्ज, पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक सभी हो जाएंगे बेकार

इन तीन बैंकों को किया जा रहा है मर्ज, पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक सभी हो जाएंगे बेकार

भारत के इन तीन बैंकों द्वारा सभी उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में कस्टमर्स को दिए गए चेक बुक को कैंसिल किया जा रहा है।

बता देगी इन तीनों ही बैंकों को अन्य बैंकों के साथ मर्ज किया गया है और यही वजह है कि 1 अक्टूबर से कस्टमर्स के पास जो भी चेक बुक डेबिट कार्ड और पासबुक हैं वह सभी बेकार हो जाएंगे, क्योंकि जिन बैंकों के साथ इन्हें मर्ज किया गया है।

अब उन नए बैंकों का ही डेबिट कार्ड पासबुक और चेक बुक उपभोक्ताओं के लिए उपयुक्त होगा। इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक में, वहीं ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल में मर्ज किया गया है।

इस मर्जिंग के बाद ग्राहकों को काफी समय दिया गया था इसे समझने के लिए। हालांकि अब वह तारीख आ गई है जबकि इन तीनों ही बैंक के उपभोक्ताओं के पास रखी हुई चेक बुक आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड सभी बेकार हो जाएंगे।

ग्राहक नई चेक बुक के लिए अपने निकटतम बैंक की ब्रांच में अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से भी नहीं चेक बुक की डिमांड की जा सकती है।

बैंक द्वारा उनके ग्राहकों को पहले ही एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया था और इस बदलाव को समझने के लिए उन्हें 15 दिन का समय भी दिया गया था।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com