Breaking News
Home / उपकरण / भारत में बनाया गया है यह स्मार्टफोन कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान…

भारत में बनाया गया है यह स्मार्टफोन कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान…

सेंट्रल डेस्क आशीष कुमार:-  भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा नई दिवाली के खास मौके पर भारत में बनाया गया 4G स्मार्टफोन Lava Z41 पेश किया है. Lava Z41 दो कलर वेरियंट में मिलेगा और इसकी बिक्री तमाम रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है. Lava Z41 की खासियतों की बात करें तो इसमें 2500mAh की बैटरी है और 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली मेमोरी है. बता दें कि Lava Z41 को एंड्रॉयड गो प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है.

Lava Z41 की कीमत :-

Lava Z41 की कीमत 3,899 रुपये है. यह फोन मिडनाइट ब्लू और अंबर रेड कलर वेरियंट में मिलेगा. फोन की बिक्री देशभर के 60 हजार आउटलेट्स से जल्द ही होगी. इस फोन के साथ जियो की ओर से 1,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर मिल रहा है.साथ में 50 जीबी एक्सट्रा डाटा भी मिल रहा है.

Lava Z41 का कैमरा :-

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ रियल टाइम बोकेह, ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, ऑडियो नोट और पैनोरमा जैसे फीचर्स हैं.


Lava Z41 की स्पेसिफिकेशन :-

इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित स्टार OS V5.0 लाइट स्कीन मिलेगा. Lava Z41 में 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इसके अलावा इस फोन में 1.4GHz का स्प्रीडट्रम का SC9832E प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है. फोन में 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.


Lava Z41 की बैटरी और कनेक्टिविटी :-

इस फोन में 2500mAh की बैटरी है जिसे लेकर 21 घंटे के टॉकटाइम का दावा किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि फोन की बैटरी 37 घंटे तक ऑडिओ प्लेबैक दे सकती है. फोन का वजन 160 ग्राम है. इसके अलावा इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है.

https://www.youtube.com/watch?v=bKhRiPGZf-Y&t=5s

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com