“आपको ऐसे पत्रकार कहां से मिल जाते हैं?” कुछ इसी अंदाज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से सवाल किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मीडिया की खूब बखिया उधेड़ी गई. पाकिस्तान के अजीबो-गरीब पत्रकारों के वीडियो शेयर होने लगे. भारतीय मीडिया भी इस दौड़ में शामिल हो गई. लेकिन ट्रंप ने जो तीर पाकिस्तानी पत्रकारों पर छोड़ा था, वही तीर भारतीय पत्रकारों की तरफ भी चल पड़ा. ट्रंप ने पीएम मोदी से भी पूछ लिया कि आप ऐसे पत्रकार कहां से लाते हैं?
भारतीय पत्रकारों के मोदी फ्रेंडली सवालों की बौछार सुनकर ट्रंप ने उनके मजे लिए. ट्रंप ने कहा – काश मुझे भी ऐसे रिपोर्टर मिल जाते
ट्रंप जब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो वहां मौजूद पत्रकार भारत विरोधी सवाल पूछ रहे थे, बार-बार कश्मीर में हो रहे कथित जुल्म पर सवाल उठा रहे थे. इसी के जवाब में ट्रंप ने कहा था –
‘‘आपको इन जैसे पत्रकार कहां से मिलते हैं?’’
जब ट्रंप भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो भारतीय पत्रकारों ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद से जुड़े सवाल उठाए. इससे पहले की डोनाल्ड ट्रंप कोई जवाब देते, पत्रकारों ने दूसरा और फिर तीसरा और फिर चौथा सवाल दागा. इस पर ट्रंप ने कहा- आपके पास महान रिपोर्टर हैं. में चाहता हूं कि मेरे पास भी ऐसे ही रिपोर्टर हों. आपको ऐसे रिपोर्टर कहां मिलते हैं. यह कमाल की बात है.