ALDINE सीए की सफलता के बाद शिक्षा के क्षेत्र मे निर्देशक अबिनाश बूबना और गौरव शर्मा के द्वारा एक और बेहतरीन कदम उठाया गया है। दरभंगा जो शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी उत्कृष्ठ पहचान रखता था,अब इसकी पहचान मे लगातार हो रहे बढ़ावा को देखते हुए एक नए तरीके से पढ़ाई का तरीका अपनाते हुए इन्होंने विद्यामंदिर ट्यूटोरियल की स्थापना की है।
https://youtu.be/Uu1EhHIZXyU
यहाँ विद्यार्थियो को विज्ञान तथा कॉमर्स की पढ़ाई कर्रवाई जाएगी तथा साथ ही बच्चों को 9वीं तथा 10वीं की पढ़ाई की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए उत्तर बिहार के बेहतरीन शिक्षको की व्यवस्था की गईं है।
https://youtu.be/QxsPEYvQCjU
इन्होंने संस्थान के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि यहां पूर्णतया वातानुकुलित कक्षा की व्यवस्था की गई है जिसमे आधुनिक शिक्षा प्रणाली की व्यवस्था है।
https://youtu.be/3hRd88ukbRI
यहां बच्चों को विज्ञान से जोड़ने तथा विज्ञान के लिए प्रेरित करने हेतु कक्षा मे ही साधारण प्रयोगों से जोड़ा जाएगा जो की दरभंगा मे पहली बार हुआ है। शिवरात्री के दिन अपने नए संस्थान का शुभारम्भ किया है।