Breaking News
Home / ताजा खबर / सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा – चोरी हो गई हैं ‘राफेल’ से जुड़ी सीक्रेट फाइलें!

सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा – चोरी हो गई हैं ‘राफेल’ से जुड़ी सीक्रेट फाइलें!

सेंट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय : राफल मामले को लेकर एक बार फिर से कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बता दें कि कोर्ट में इस मामले पर पहले के फैसले को लेकर रिव्यू पेटिशेन दायर किया गया है। इसी पर कोर्ट सुनवाई कर रही है। इस दौरान एक बड़ी बात कोर्ट में सरकार की ओर से कही गई है। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा कि राफेल डील से जुड़े सीक्रेट फाइलें चोरी हो गईं है। वहीं सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता इन चोरी हुए कागजातों का इस्तेमाल करके आधिकारिक गोपनीयता कानून का उल्लंघन कर रहा है।

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया चोरी हो गईं हैं राफेल से जुड़ी कागजातें

सरकार की ओर से उक्त बातें सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान एक न्यूज पेपर की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहीं है। कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए एजी वेणुगोपाल ने कहा कि ये कागजात रक्षा मंत्रालय से पूर्व या वर्तमान कर्मचारी द्वारा चोरी किए गए हैं। ये गोपनीय दस्तावेज हैं और इन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उनसे पूछा कि सरकार ने इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की है।

चीफ जस्टिस के सवाल पर जवाब देते वेणुगोपाल ने कहा कि हम लोग जांच कर रहे हैं कि आखिर ये कागजात कैसे चोरी हो गए। साथ ही राफेल विमान सौदे से जुड़े केस में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, “यदि अब CBI जांच के निर्देश दिए जाते हैं, तो देश को भारी नुकसान होगा।

https://youtu.be/QxsPEYvQCjU

आज की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट में जब वरिष्ठ पत्रकार एन राम के एक लेख का हवाला देते हुए डील में हेराफरी की बात कही तो अटार्नी जनरल ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह लेख चोरी किये गये दस्तावेजों पर आधारित हैं और इस मामले की जांच जारी है। वेणुगोपाल ने कोर्ट में बताया कि वरिष्ठ पत्रकार का पहला लेख छह फरवरी को ‘द हिन्दू’ में प्रकाशित हुआ और बुधवार के संस्करण में भी एक खबर है जिसका मकसद न्यायालय की कार्यवाही को प्रभावित करना है और यह न्यायालय की अवमानना के समान है।

तथ्यों को दबाया नहीं गया होता तो सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमीकि और जांच संबंधी याचिका खारिज नहीं करती

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदा मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कहा कि वह ऐसे किसी भी पूरक हलफनामों अथवा अन्य दस्तावेजों पर गौर नहीं करेगा जो उसके समक्ष दखिल नहीं किए गए हैं। वहीं प्रशांत भूषण ने कोर्ट में कहा- जब प्राथमिकी दायर करने और जांच के लिए याचिका दाखिल की गईं तब राफेल पर महत्वपूर्ण तथ्यों को दबाया गया। अगर तथ्यों को दबाया नहीं गया होता तो सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदा मामले में प्राथमीकि और जांच संबंधी याचिका को खारिज नहीं की होती।

https://youtu.be/3hRd88ukbRI

आपको बता दें कि पुनर्विचार याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि शीर्ष अदालत में जब राफेल सौदे के खिलाफ जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया तो केन्द्र ने महत्वपूर्ण तथ्यों को उससे छुपाया था। वहीं हाल हीं में द हिन्दू अखबार में छपी एक पत्रकार के लेख में एक दास्तावेज की कॉपी ने इस पूरे मामले को और हवा दे दी थी।

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com