उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र से धर्म परिवर्तन को लेकर कराए जाने वाली पूजा पाठ की खबर सामने आई।
यह घटना रविवार की बताई जा रही है जब बजरंग दल वालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सारी पूजा-पाठ बंद कराए और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना पाते ही सभी लोगों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि मई गांव के रहने वाले हरीशचंद्र अपने घर पर ईसाई धर्म के बारे में बताते हुए पूजा पाठ करा रहे थे। कहीं से इस बात की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो वह धर्म परिवर्तन कराने की अंदाजे से घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्हें किताब, ईसा मसीह की फोटो और अधिक संख्या में महिला, पुरुष मिले।
यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर की लूटपाट, जेवरात समेत छीन लिए 50 हजार नगद।
इस मामले में हरीश चंद्र का कहना है कि वह प्रभु ईसा पर विश्वास करते हैं। उनकी पूजा से उन्हें शांति मिलती है और हमेशा पूजा भी करते हैं। बजरंग दल की सूचना पर पहुंची पुलिस दो लोगों को पकड़ कर थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।