Breaking News
Home / ताजा खबर / J&k: में सुरक्षाबलों ने 2 आंतकबादियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

J&k: में सुरक्षाबलों ने 2 आंतकबादियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

सेन्ट्रल डेस्क रूपक J – जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के परगाम इलाके में एक बार फिर आतंकियों ने हमला बोल दिया है ।अनुमान लगाया जा रहा है की यहाँ करीब 3 से 4 आंतकबादियों छिपे है  ।

बताया जा रहा है की अभी सुरक्षाबलों और आंतकबादियों के बीच मुठभेड जारी है जिसमे 2 आतंकी माने जाने की खबर है। आपको बता दे की जब सुरक्षाबलों को पता चला की आतंकी इलाके में छिपे है तो सुरक्षाबलों ने आंतकी के इलाके को चारों तरफ़ से घेर लिया। चारों तरफ से खुद को घिरता देख आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दिया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दिया। जबाबी कारवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया साथ में 4 जवान घायल होने की भी खबर आ रही है।

 

सुरक्षाबलों ने इस सप्ताह करीब 12 से 15 आतंकियों को आर गिराने में सफल हुआ है। आपको बता दें कि शोपियां और हंदवाड़ा में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 से 5 आतंकबादियों को मार गिराने में सफल हुआ था ।

https://youtu.be/TNovFstiuQ4

About Chandani Kumari

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com