Breaking News
Home / ताजा खबर / BIG BREAKING :- बिहार में महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
biharmahagathbandhan
biharmahagathbandhan

BIG BREAKING :- बिहार में महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बिहार  महागठबंधन के सीटों का ऐलान होगा . इस में कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट बदली गई है . जिसमें आरजेडी की ओर तेजस्वी यादव कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और मदन मोहन झा की मौजूदगी में यह ऐलान किया जा रहा है

राष्ट्रीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लिस्ट

1. भागलपुर – बुलो मंडल
2.बांका- जय प्रकाश यादव
3.मधेपुरा- शरद यादव
4.दरभंगा-अब्दुल बारी सिद्दीकी
5.वैशाली-रघुवंश प्रसाद सिंह
6.गोपालगंज-सुरेंद्र राम
7.सीवान-हिना शहाब
8.महाराजगंज- रंधीर सिंह
9.सारण-चंद्रिका राय
10.हाजीपुर-शिव चंद्र राम
11.बेगूसराय-डॉ तनवीर हसन
12.पाटलिपुत्र-मीसा भारती
13. बक्सर-जगदानंद सिंह
14.जहानाबाद-सुरेंद्र यादव
15. नवादा-विभा देवी
16. झंझारपुर-गुलाब यादव
17. अररिया-सरफराज आलम
18. सीतामढ़ी-अर्जुन राय
19 . शिवहर-?

आरजेडी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिनमें भागलपुर, बांका, मधेपुरा और दरभंगा शामिल हैं। आरएलएसपी पांच सीटों पर और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें पटना साहिब शामिल है।

महागठबंधन की बैठक से पहले ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बिहार के सुपौल से रंजीत रंजन, समस्तीपुर से अशोक कुमार, मुंगेर से नीलम देवी, सासाराम से मीरा कुमार को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी का नाम हटा अब सुप्रिया श्रीनाते को टिकट दिया है.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की है, इसलिए जो गठबंधन हुआ है वह जनता का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि हमने दो चरणों के उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी.

About Chandani Kumari

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com