Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में दो युवकों पर जानवरों की तरह हुआ हमला,वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली में दो युवकों पर जानवरों की तरह हुआ हमला,वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।बता दें कि संगम विहार इलाके से सात-आठ लड़कों ने लूटपाट के दौरान हुई नोंकझोंक के चलते दो युवकों पर बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर दिया है।इस दौरान आरोपी दोनों को जमीन पर गिराकर तब तक मारते रहे जब तक दोनों अचेत नहीं हो गए थे।जिसके बाद आरोपियों ने दोनों को गहरी नाली में डाल दिया।इस घटना के बाद आरोपी पीड़ितों से तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।वहीं राहगीरों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।





आपको बता दें कि दोनों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है,जहां पर बुधवार को एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है।मृतक की पहचान 24 बर्षीय जतिन के रूप में हुई है।गौरतलब है कि घटना का सीसीटीवी बृहस्पतिवार को फुटेज वायरल हुआ,इसके बाद पुलिस ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक आरोपी रमजान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार जतिन परिवार के साथ एफ-ब्लॉक, संगम विहार में रहता था और इसके परिवार में पिता प्रेमपाल और एक बड़ा भाई आदित्य तथा भाभी हैं। जतिन बेरोजगार था।जतिन के दोस्त सचिन के भाई का 19 दिसंबर को जन्मदिन था।जतिन वह अपने दोस्त पंकज के साथ जन्मदिन पार्टी में गया था।जब वहां से जतिन और पंकज देर रात करीब 2.00 बजे वापस अपने घर लौट रहे थे।तभी सचिन के घर से निकलते ही कुछ दूर गली नंबर-3 में सात-आठ लड़कों ने अचानक दोनों को रोक लिया।इस दौरान एक युवक ने जतिन से कुछ है देने के लिए कहा।वहीं इस बात पर जतिन की आरोपियों से नोंकझोंक हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने जतिन को जमीन पर गिराकर उसकी कमर में बड़े पत्थरों से हमला करना कर दिया।इसके बाद जतिन अचेत हो गया।

इसके अलावा पंकज ने विरोध किया तो उस पर भी जानलेवा हमला हुआ।जिसके बाद आरोपियों ने जतिन की जेब से तीन हजार रुपये तथा अन्य सामान निकालकर उसे गहरी नाली में फेंक दिया और साथ ही पंकज को भी नाली में डाल दिया गया।इसके बाद कुछ होश में होने की वजह से पंकज खुद ही नाली से निकल लिया।

इसके बाद पंकज ने चिल्लाकर मदद मांगी तो कुछ राहगीर वहां पहुंचे।इसके बाद किसी ने जतिन को बेहोशी की हालत में नाली से निकालकर पुलिस और उसके परिजनों को सूचित किया गया।एम्स ट्रामा सेंटर में दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया,जहां पर जतिन की बुधवार को मौत हो गई है।बता दें कि वीडियो वायरल बृहस्पतिवार को हुआ,तो पुलिस ने एक आरोपी रमजान की गिरफ्तारी की पुष्टि की।पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com