Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:आजम खान ने सीतापुर जेल से पूरी की नामांकन प्रक्रिया,रामपुर में आज होगा पर्चा दाखिला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:आजम खान ने सीतापुर जेल से पूरी की नामांकन प्रक्रिया,रामपुर में आज होगा पर्चा दाखिला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद एवं सपा नेता आजम खान ने बुधवार को अपने नामाकंन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।बता दें कि कोर्ट ने उन्हें जेल से चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है।जिसके बाद जेलर आरएस यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आदेश के अनुसार जेल में रिटर्निंग ऑफिसर आए तथा सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं है।इस दौरान आजम खान के समर्थकों ने बताया कि गुरुवार को रामपुर में उनका पर्चा दाखिल होगा।

आपको बता दें कि सपा सांसद मोहम्मद आजम खान 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं,जो की न्यायालय में विचाराधीन हैं।अधिकतर मामलों में कोर्ट की तरफ से उनकी जमानत मंजूर की जा चुकी है।वहीं अजीमनगर थाने में दर्ज शत्रु संपत्ति को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के मामले में जमानत लंबित है औराथ ही लखनऊ के भी एक मामले में अब तक जमानत नहीं हो सकी है।फिलहाल सपा ने आजम खान को शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

यूपी की सत्ता में वापसी के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।वहीं इसी सिलसिले में उन्होंने अपनी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर सदर सीट से उम्मीदवार बनाया है।इस दौरान आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को स्वार विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है।जिसकी 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी।वहीं दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर,23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर,27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे ।

About P Pandey

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com