Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:सपा द्वारा चलाया जायगा ‘300 यूनिट बिजली पाओ,नाम लिखाओ छूट ना जाओ’अभियान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:सपा द्वारा चलाया जायगा ‘300 यूनिट बिजली पाओ,नाम लिखाओ छूट ना जाओ’अभियान

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बार फिर से प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ‘300 यूनिट बिजली पाओ,नाम लिखाओ छूट ना जाओ’अभियान चलाएगी।आपको बता दें कि इस अभियान के तहत सपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे।

बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं उनसे फार्म भरवाया जाएगा और जिनके पास बिजली का बिल है वो उसी नाम को लिखें और जो भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं वो राशन कार्ड के अनुसार नाम लिखवाएं।इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से रथ चलाने की अनुमति मांगेंगे और इसके साथ ही डोर टु डोर और ऑनलाइन अभियान भी चलाया जायगा

इस दौरान अखिलेश यादव से सपा की मान्यता रद्द करने को लेकर दर्ज याचिका पर सवाल पूछा गया,तो उन्होंने कहा कि पहले भाजपा की मान्यता रद्द करें क्योंकि मुख्यमंत्री पर भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है।डिप्टी सीएम पर भी मुकदमा है।सपा के कई लोगों पर झूठे मुकदमे हैं।पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं पर भी मुकदमे दर्ज हैं।रामपुर आए एक जिलाधिकारी ने खुद के आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए मनमाने तरीके से मुकदमे लगाए।उसी कड़ी में नाहीद हसन पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।अब्दुल्ला आजम को फसाने में कांग्रेस और भाजपा दोनों थी।इस प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य और अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि उन्होंने खुद की तैयारी करने के बाद इसकी घोषणा कराई है और यह भाजपा की चाल है।फिर भी समाजवादी पार्टी और अन्य सहयोगी पार्टियां पूरी तत्परता से डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हुए जनता के बीच पहुंच रही है।इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का वादा किया था लेकिन अभी तक नहीं हुई है और जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब वो किसानों को आतंकवादी कह रहे थे।जिन लोगों को किसान आतंकवादी लगते हैं वो अन्न खाना बंद कर दें।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com