मूलरूप से नाइजीरिया के रहने वाले 37 साल के व्यक्ति को हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। उसने हेरोइन को अंडे का अकार दिया था, ताकि उसे कोई पकड़ ना सके। लेकिन वह कानून के शिकंजे से बच नहीं सका शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी अतुल कुमार का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उछन्ना इसराइल ओबुट के तौर पर हुई है।
वह पहले भी फर्जी वीजा के आरोप में तीन साल जेल में बिता चुका है। बीते साल फरवरी में जमानत पे रिहा हुआ था। उसके बाद से वह नशीले पदार्थो की डीलिंग करता था। पुलिस को इस बात का सुचना मिली कि उसके पास हेरोइन है इसके बाद जांच के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुरुआत में ओबुट को एक थैले में अंडे ले जाते हुए देखा , जिन्हे वह मुर्गियों के अंडे बता रहा था। लेकिन जब नजदीक से देखा तो शक हो गया । जांच में पता लगा कि वह दर्जनों अंडे हेरोइन थे, जिनकी बाजार में 1. 25 करोड़ रूपये है। पुलिस ने बताया कि ओबुट को नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक पदार्थ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है उसके पास ये नशीला पदार्थ आया कहा से था।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR
https://www.youtube.com/watch?v=zWJUbkCJAeU&feature=youtu.be