उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया है कि भाजपा के कार्यकाल में धर्म को लेकर असुरक्षा की भावना और भेदभाव बढ़ा है।इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार,भेदभाव एवं जान-माल और मजहब को लेकर असुरक्षा लगातार बढ़ रही है और इसके साथ ही उन्होंने कि बेरोजगारी,लाखों लोगों का पलायन और खराब कानून-व्यवस्था राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं,जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट कर के लिखा है कि ये समस्याएं लोगों में कुंठा पैदा कर रही हैं।समाज एवं प्रदेश पिछड़ रहा है।यह अति-दुःखद है।इसके अलावा गरीबों को आवास देने की भाजपा की योजनाओं को अपना बताते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराए गए तथा करीब 15 से 20 लाख मकान मुहैया कराने की तैयारी चल रही थी,लेकिन सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया और इसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है।इन्होंने अपना क्या किया?’
आपको बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी।वहीं दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा तथा तीसरे चरण में 59,चौथे चरण में 60,पांचवें चरण में 60 सीटों,छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण,20 फरवरी को तीसरे चरण,23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा।वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।